आजमगढ़ : जांच टीम के सामने प्रधान पक्ष और शिकायतकर्ता भिड़े

Youth India Times
By -
0









ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत पर जांच के लिए पहुंची थी टीम, चार नामजद
आजमगढ़। जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरखपुर गांव में ग्राम प्रधान जितेंद्र सेठ के खिलाफ विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत के बाद जांच के दौरान हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में शिकायतकर्ता पक्ष और प्रधान पक्ष के बीच मारपीट की वारदात सामने आई है, जिसमें चार लोगों पर हमले का आरोप लगा है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हरखपुर गांव निवासी अजय राय ने ग्राम प्रधान जितेंद्र सेठ के खिलाफ अधिकारियों को एक शिकायती पत्र सौंपा। पत्र में अजय राय ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने गांव के विकास कार्यों में भारी अनियमितताएं बरती हैं। इनमें सरकारी फंड का दुरुपयोग, कार्यों में गुणवत्ता की कमी और पारदर्शिता की कमी जैसे मुद्दे शामिल हैं। अजय राय ने दावा किया कि गांव में सड़क निर्माण, जल निकासी और अन्य बुनियादी सुविधाओं के कार्यों में लाखों रुपये की हेराफेरी की गई है, जिससे ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा है। शिकायत में मांग की गई थी कि इसकी निष्पक्ष जांच की जाए और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने एक जांच टीम गठित की, जो घटनास्थल पर पहुंची। जांच टीम के सदस्यों ने गांव में विकास कार्यों का निरीक्षण शुरू किया, लेकिन इसी दौरान स्थिति बिगड़ गई। शिकायतकर्ता अजय राय और उनके समर्थकों तथा ग्राम प्रधान जितेंद्र सेठ के पक्ष के लोगों के बीच पहले बहस हुई, जो मारपीट में बदल गई। झड़प इतनी तेज हुई कि जांच टीम को बीच-बचाव करना पड़ा। इस घटना में आशुतोष राय, नवीन राय, पियूष राय और अभिषेक राय पर मारपीट करने का आरोप लगा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर गंभीरपुर थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और मामले की गहन छानबीन जारी है। जांच में विकास कार्यों की अनियमितता के आरोपों की भी पड़ताल की जाएगी, जिसमें दस्तावेजों की जांच और गवाहों के बयान शामिल होंगे। एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने कहा, "मौके पर कानून-व्यवस्था कायम है। स्थिति पूरी तरह सामान्य है। हम सुनिश्चित करेंगे कि जांच निष्पक्ष हो और दोषियों को सजा मिले।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)