आजमगढ़ : पंचायत सहायकों ने क्रॉप सर्वे का किया बहिष्कार

Youth India Times
By -
0

 








प्राइवेट सर्वेयर कहे जाने पर जताया विरोध, ब्लाक कार्यालय में प्रदर्शन कर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट : आरपी सिंह
आजमगढ़: फूलपुर ब्लाक में बुधवार को पंचायत सहायक यूनियन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर क्रॉप सर्वे बहिष्कार अभियान के तहत जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। पंचायत सहायकों ने खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें रखीं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें प्राइवेट सर्वेयर कहना उनके सम्मान और प्रतिष्ठा पर आघात है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पंचायत सहायक ग्राम पंचायत सचिवालय के महत्वपूर्ण कर्मचारी हैं, न कि प्राइवेट सर्वेयर या ठेकेदार।
पंचायत सहायकों ने चेतावनी दी कि वे किसी भी स्थिति में क्रॉप सर्वे का कार्य नहीं करेंगे और यदि प्रशासन द्वारा दबाव बनाया गया तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। यूनियन ने कठोर आंदोलन की चेतावनी भी दी। फूलपुर ब्लाक अध्यक्ष राकेश भारती ने कहा कि यह समय संघर्ष का है और पंचायत सहायकों को एकजुट होकर अपने सम्मान व अस्तित्व की लड़ाई लड़नी होगी।
प्रदर्शन में राकेश यादव, शनि यादव, आकांक्षा, वंदना, रंजना प्रजापति, चेतना, सीमा, सोनी, अमन, सुनीता यादव, मनोज कुमार, बबिता मौर्य, अंकिता यादव, अजना सोनकर, करिश्मा, बीनू, स्नेहा सिंह, मनीषा सहित कई पंचायत सहायक शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)