हौसला बुलंद अपराधियों द्वारा मांगी गई रंगदारी, जबरिया लिया गया पैसा
आजमगढ़। जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने खुलेआम एक विद्यालय प्रबंधक से रंगदारी की मांग की और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गुस्साए स्थानीय लोगों और राहगीरों ने आरोपियों को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई की। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस और पुलिस अधीक्षक से कठोर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार, बडिहारी गांव निवासी सुनील यादव, पुत्र रामनगीना यादव, ने बिलरियागंज थाने में तहरीर देकर बताया कि 27 अगस्त की शाम करीब 5:20 बजे वह पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में तेल भरवा रहे थे। तभी फरहान पुत्र रियाजुद्दीन (मधनापार), शाहिल पुत्र इस्न्दार (दोर्जी धौरहरा), आफताब पुत्र फिरोज (बिलरियागंज), मंजीर पुत्र लुकमान और दो अन्य अज्ञात युवकों ने उनकी गाड़ी रोक ली। आरोपियों ने दबंगई दिखाते हुए रुपये की मांग की। विरोध करने पर वे सुनील का पीछा करते हुए उनके घर तक पहुंच गए और वहां उनकी गाड़ी का शीशा तोड़कर धमकी दी।
शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और आरोपियों को पकड़कर उनकी धुनाई कर दी। इस दौरान हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सुनील ने बताया कि इससे पहले भी 17 अगस्त को इन्हीं आरोपियों ने उनकी गाड़ी रोककर खुद को लोन रिकवरी एजेंट बताते हुए कंधरापुर बाजार ले जाकर एक जनसेवा केंद्र से जबरन 6,000 रुपये निकलवाए थे। सामाजिक निंदा के डर से उन्होंने तब शिकायत दर्ज नहीं की थी। लेकिन विद्यालय प्रबंधक होने की जानकारी मिलने के बाद अपराधियों ने उन्हें लगातार निशाना बनाना शुरू कर दिया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है, जिसमें 5-6 लोग एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं। पीड़ित सुनील यादव की तहरीर के आधार पर फरहान, शाहिल और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। सुनील यादव ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की दबंगई के कारण क्षेत्र में भय का माहौल है और ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई जरूरी है।



