आजमगढ़ : असलहाधारी बदमाशों ने ग्राम प्रधान पर की फायरिंग

Youth India Times
By -
0

 





बेहोशी की हालत में लूट की घटना को दिया अंजाम, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा गांव के ग्राम प्रधान अफताब उर्फ गुड्डू ने चार लोगों पर फायरिंग कर रुपये छीनने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्राम प्रधान अफताब उर्फ गुड्डू, पुत्र मकबूल, निवासी धौरहरा, ने जीयनपुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि  वह बाजार में एटीएम से 3,000 रुपये निकालकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान धौरहरा निवासी नेसार पुत्र अब्दुल हक, एहतेशाम पुत्र अब्दुल वैस, मोहम्मद अहमद पुत्र नेसार और राउफ पुत्र नेसार ने उनका पीछा किया। आरोप है कि मोहम्मद अहमद ने तमंचे से फायर कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद आरोपियों ने उनकी जेब से रुपये निकालकर फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत अफताब को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया गया। घटना की सूचना मिलते ही जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 352, 115(2), 303(2), और 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। ग्राम प्रधान की शिकायत के आधार पर पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)