आजमगढ़ : ट्रक में ट्रेलर ने मारी टक्कर, खलासी की हुई मौत

Youth India Times
By -
0

 



गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो बाईपास पर रात 2 बजे हुआ हादसा
रिपोर्ट : पद्माकर मिश्रा
आजमगढ़। आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो बाईपास पर शनिवार देर रात करीब 2 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बरहज से सोनभद्र जा रहे एक ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक के खलासी अवधेश पटेल पुत्र सोमनाथ सिंह, निवासी चकताकिया, नारायणपुर, मिर्जापुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक ड्राइवर दिनेश चौबे निवासी भाटपार रानी, देवरिया को हल्की चोटें आईं। हादसे की सूचना मिलते ही गंभीरपुर पुलिस और पीआरबी मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल मोहम्मदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अवधेश पटेल को मृत घोषित कर दिया। गंभीरपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस ने ट्रेलर और ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)