पति प्रेमिका के साथ खा रहा था दाल मखनी, पहुंच गई पत्नी

Youth India Times
By -
0



जमकर हुआ हंगामा, परिजनों ने प्रेमिका को पकड़कर कर दी उसकी पिटाई
हापुड़: यूपी के हापुड़ जिले के पिलखुवा क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक रेस्तरां में उस समय हंगामा मच गया, जब एक पति अपनी प्रेमिका के साथ दाल मखनी खा रहा था और अचानक उसकी पत्नी वहां पहुंच गई। पत्नी ने गुस्से में कहा, "घर पर तो सब्जी में नमक कम बताता है, और यहां प्रेमिका के साथ दाल मखनी का मजा ले रहा है।"
जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी हापुड़ के माता मोहल्ले के निवासी हैं, जबकि प्रेमिका भोजपुर की रहने वाली है। पत्नी को पहले से ही पति की हरकतों पर शक था और वह उसका पीछा कर रही थी। रेस्तरां में पति को प्रेमिका के साथ देखकर पत्नी ने हंगामा शुरू कर दिया। मौका पाकर पति तो फरार हो गया, लेकिन पत्नी और उसके परिजनों ने प्रेमिका को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी।
हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह पिछले दो महीनों से प्रेमिका को अपने पति से दूर रहने की चेतावनी दे रही थी, लेकिन उसने उसका घर बर्बाद कर दिया। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई की जा रही है।
घटना के बाद रेस्तरां के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई, और मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)