नागपुर: शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली कुख्यात समिरा फातिमा को आखिरकार गिट्टीखदान पुलिस ने धर दबोचा। डेढ़ साल से फरार यह 'लुटेरी दुल्हन' नागपुर के विभिन्न इलाकों में रहने वाले कम से कम 8 विवाहित पुरुषों को ठग चुकी है।
पुलिस के अनुसार, उच्च शिक्षित और पूर्व स्कूल शिक्षिका समिरा सोशल मीडिया के जरिए विवाहित पुरुषों को अपने प्रेमजाल में फंसाती थी। वह खुद को तलाकशुदा बताकर सहानुभूति बटोरती और कहती, "मुझे सहारा दो, मैं दूसरी पत्नी बनकर रहूंगी।" इसके बाद शादी कर वह एक महीने के भीतर झगड़ा शुरू कर देती और ब्लैकमेलिंग का खेल खेलती।
गिट्टीखदान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर समिरा को गिरफ्तार किया। पुलिस अब उसके अन्य ठगी के मामलों की जांच कर रही है। इस गिरफ्तारी से शहर में हड़कंप मच गया है।




