प्रदेश के 24 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट

Youth India Times
By -
0

 




पूर्वांचल के लिए जारी हुई विशेष चेतावनी; जानिए पूर्वानुमान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसूनी बारिश का जोर अब पूर्वी तराई के जिलों श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज और पूर्वांचल के इलाकों की ओर शिफ्ट होने जा रहा है। शनिवार के लिए तराई और पूर्वांचल के 24 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 51 अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को हाथरस में सबसे अधिक 112 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा इटावा में 90 मिमी, बागपत में 71 मिमी और बिजनौर में 65 मिमी बारिश हुई।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसूनी ट्रफ लाइन तराई इलाकों की ओर खिसक रही है। इसके प्रभाव से शनिवार से अगले दो दिनों तक तराई और पूर्वांचल में भारी बारिश के आसार हैं। येलो अलर्ट वाले जिले हैं: सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, पीलीभीत और आसपास के इलाके।
वज्रपात का खतरा : मौसम विभाग ने चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं सहित 51 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना जताई है। राजधानी लखनऊ में अगले तीन दिनों तक मानसून मेहरबान रहेगा। शनिवार देर शाम से अगले दो दिनों तक रुक-रुक कर बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बारिश के कारण अगले दो दिनों में दिन के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है। शुक्रवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 1 डिग्री कम) और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जून और जुलाई में सामान्य से कम बारिश के बाद मौसम विभाग ने अगस्त के पहले सप्ताह में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। यह बारिश किसानों और आम जनता के लिए राहत भरी हो सकती है।
मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और वज्रपात के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)