आजमगढ़ : डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाते ही छात्रा की हुई मौत, हंगामा

Youth India Times
By -
0

 




गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा, लापरवाही का लगाया आरोप
आजमगढ़: जनपद के तरवां थाना क्षेत्र के लौरी गांव की 12 वर्षीय छात्रा अंशिका की शुक्रवार को तरवां 100 बिस्तर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अंशिका अपने पिता मदन के साथ पैर के फोड़े का इलाज कराने आई थी। आरोप है कि डॉ. आरएस मौर्य द्वारा लगाए गए इंजेक्शन के बाद उसकी हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी मृत्यु हो गई।
घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना पर तरवां, देवगांव, गंभीरपुर, जहानागंज और मेंहनगर पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ लालगंज भूपेश पांडेय और नायब तहसीलदार मनोज गिरी ने लोगों को समझा-बुझाकर चार घंटे बाद हंगामा शांत कराया। पुलिस ने डॉक्टर को सुरक्षित थाने पहुंचाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
गुस्साए ग्रामीणों ने परमानपुर चौराहे पर सड़क जाम कर दी, जिसे सीओ के हस्तक्षेप के बाद हटा लिया गया। अंशिका अपने भाई में इकलौती बहन थी। उसकी मां संगीता का रो-रोकर बुरा हाल है।
तरवां थानाध्यक्ष चंद्र दीप ने बताया कि अंशिका के पिता मदन ने डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)