आजमगढ़ : महादेवी स्कूल में राखी सेलिब्रेशन, नन्ही कलाइयों में बंधी प्रेम की डोर

Youth India Times
By -
0








राखी बनाओ और कलश सज्जा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई रचनात्मकता
राखी प्रेम, त्याग और रक्षा का प्रतीक : डीपी मौर्य, प्रबंधक
आजमगढ़। तिवारीपुर सिधारी स्थित महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में राखी सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कक्षा प्रथम के छात्र-छात्राओं ने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर रक्षा का वचन लिया। "प्रेम की डोरी" शीर्षक के तहत राखी बनाओ प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से आठवीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया, जबकि "भारतीय त्योहार" थीम पर आधारित कलश सज्जा प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से भारतीय संस्कृति और त्योहारों की झलक प्रस्तुत की।
विद्यालय के प्रबंधक डी.पी. मौर्य ने कहा कि चरित्र, स्वास्थ्य और संस्कार महान व्यक्तित्व की पहचान हैं। उन्होंने राखी को प्रेम, त्याग और रक्षा का प्रतीक बताते हुए सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में रचनात्मकता और भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं। उप-प्रधानाचार्य एस.एन. यादव ने रक्षाबंधन को भाई-बहन के प्रेम और रक्षा के बंधन का प्रतीक बताते हुए इस आयोजन को आपसी स्नेह को मजबूत करने का माध्यम बताया। कार्यक्रम का संचालन एक्टिविटी इंचार्ज शरद गुप्ता और धीरेंद्र मोहन के मार्गदर्शन में हुआ, जिसमें कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य, दीपिका सिंह, दिनेश यादव, मीनाक्षी अस्थाना सहित अन्य शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)