आज़मगढ़ : लाइनमैन अब सुरक्षा किट से होंगे लैस

Youth India Times
By -
0





प्रबंध निदेशक के निर्देश पर सेफ्टी उपकरणों का वितरण
सुरक्षा उपकरणों से बढ़ेगी कार्यक्षमता और आत्मविश्वास
रिपोर्ट : आरपी सिंह
आजमगढ़। जनपद के फूलपुर विद्युत सबडिवीजन में कार्यरत लाइनमैनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को अधिशासी अभियंता के.के. वर्मा द्वारा प्रबंध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निर्देशानुसार सुरक्षा किट का वितरण किया गया। इस पहल से लाइनमैनों में उत्साह और खुशी की लहर देखी गई।
वितरित सुरक्षा किट में सेफ्टी हेलमेट, सेफ्टी बेल्ट, सेफ्टी ग्लव्स, लो वोल्टेज टेस्टर, अर्थ चैन टूल किट और रिफ्लेक्टिंग जैकेट जैसे उपकरण शामिल हैं। इन उपकरणों के उपयोग से लाइनमैनों की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी कार्यक्षमता और आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। मौके पर उपखंड अधिकारी मार्टिनगंज, अवर अभियंता मनीष कुमार, देवेंद्र प्रताप सिंह, ओमप्रकाश, मोहम्मद आसिफ, नन्हेंलाल, रमेश, दिपेश, राजेंद्र और विधायक प्रतिनिधि विजय बहादुर उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)