आज़मगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के अतलस पोखरा के समीप बीती रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान गुंजा (25) के रूप में हुई, जिसकी शादी ढाई वर्ष पूर्व संदीप ठठेरा से हुई थी। सोमवार सुबह मायका पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।
परिजनों के अनुसार, गुंजा की यह पहली डिलेवरी थी। रविवार को तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत के कारण मिनी पीजीआई चक्रपानपुर रेफर किया गया। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मायका पक्ष ने शव को घर लाने के बाद नाक से खून निकलने का हवाला देकर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया। वहीं, ससुराल पक्ष का दावा है कि ब्लड प्रेशर बढ़ने से नाक से खून निकला था। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।





