आजमगढ़ : महिला ग्राम प्रधान से वसूली एक लाख की रंगदारी, और 2 लाख की मांग

Youth India Times
By -
0

 





रकम न देने पर जान से मारने की दी गई धमकी, थाने पर नहीं हुई सुनवाई, DIG से लगाई गुहार
डीआईजी के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आजमगढ़ : जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र के चकसाहदानियाल गांव में रंगदारी और भूमाफिया के आतंक का मामला सामने आया है। गांव के निवासी संजय कुमार, जिनकी पत्नी पूनम देवी वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं, ने पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र को एक तहरीर सौंपकर गंभीर आरोप लगाए हैं। तहरीर में संजय कुमार ने गांव के कुछ दबंगों पर रंगदारी वसूलने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
संजय कुमार ने अपनी तहरीर में बताया कि दुर्गा भारती पुत्र फागु, विजय कुमार पुत्र फागु (निवासी चकसाहदानियाल), रघुवंशी उर्फ रग्घु पुत्र लालता (निवासी देवापार), और ताईब पुत्र मो. काशिम (निवासी सोरैया हाफीज, थाना जीयनपुर) ने मिलकर एक संगठित गिरोह बनाया है। ये लोग कथित तौर पर भूमाफिया के रूप में सक्रिय हैं और स्थानीय लोगों से रंगदारी वसूलते हैं। तहरीर के अनुसार, 9 अगस्त 2025 को इन लोगों ने सुरतापुर गांव के बाहर संजय कुमार से एक लाख रुपये रंगदारी के रूप में वसूल लिए और दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की। रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
संजय ने बताया कि ये लोग मनबढ़ और अपराधी प्रवृत्ति के हैं, जिनका आपराधिक इतिहास रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि ये लोग उनके और उनके परिवार के साथ किसी भी समय अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। डर और असुरक्षा के माहौल में संजय ने स्थानीय जीयनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर उन्होंने DIG आजमगढ़ को 23 अगस्त को तहरीर सौंपी, जिसमें उन्होंने मुलजिमों के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
तहरीर पर DIG और SSP आजमगढ़ ने थानाध्यक्ष जीयनपुर को मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। थानाध्यक्ष ने दुर्गा भारती, विजय कुमा , रघुवंशी उर्फ रग्घु और ताईब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)