नशे में धुत दरोगा बोला, IG-DIG भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते

Youth India Times
By -
0

 







वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, एसपी ने किया निलंबित
फतेहपुर (खखरेरू): परवेजपुर चौकी में तैनात दरोगा रघुनाथ सिंह राजावत का नशे में धुत होकर अभद्र व्यवहार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दरोगा खुद को सर्वोसर्वा बताते हुए कह रहे हैं, "मैं दरोगा हूं, आईजी-डीआईजी भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, सिर्फ ट्रांसफर हो सकता है।" इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दरोगा को निलंबित कर दिया और जांच खागा सीओ बृजराज सिंह को सौंप दी।
खखरेरू प्रभारी निरीक्षक बीएल प्रसाद के अनुसार, झांसी निवासी रघुनाथ सिंह परवेजपुर चौकी में प्रभारी के सहायक के रूप में तैनात हैं। वे 9 से 12 जुलाई तक छुट्टी पर थे, लेकिन इसके बाद भी ड्यूटी पर नहीं लौटे। सोमवार को अचानक थाने पहुंचे और ड्यूटी जॉइन करने की प्रक्रिया के दौरान दीवान से उनका विवाद हो गया। इसके बाद दरोगा थाने से निकल गए और इलाके में घूमते रहे।
दोपहर करीब 3 बजे कनपुरवा अंग्रेजी शराब दुकान के सामने झाड़ियों में दरोगा को जमीन पर लेटा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को भी दरोगा ने उल्टा जवाब दिया। पुलिस उन्हें थाने ले गई। इस दौरान किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया।
पुलिस अधीक्षक ने वीडियो सामने आने के बाद त्वरित कार्रवाई की। खागा सीओ बृजराज सिंह ने बताया कि जांच चल रही है और दोष सिद्ध होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)