ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई, थाने में हुई पंचायत
पंचायत के फैसले ने विवाहिता के जीवन को डाला संकट में, थानाध्यक्ष का इनकार
आजमगढ़ : जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के एक गांव में सिनेमा जैसी प्रेम कहानी उस वक्त तमाशा बन गई, जब एक प्रेमी अपनी विवाहित प्रेमिका से मिलने देर रात उसकी ससुराल जा पहुंचा। सात साल पुराने प्रेम संबंध की यह कहानी तब सुर्खियों में आई, जब ग्रामीणों ने प्रेमी को संदिग्ध हालत में पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
सूत्रों के अनुसार, युवक और महिला के बीच वर्षों से प्रेम संबंध था। महिला की शादी के बाद भी दोनों का संपर्क बना रहा। महिला का पति रोजगार के सिलसिले में कोलकाता में रहता है। बीती रात युवक प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंच गया। रात के सन्नाटे में महिला की सास को किसी अनजान व्यक्ति की आहट सुनाई दी। उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने घर की तलाशी ली और प्रेमी को रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने युवक की पिटाई कर दी।
सूचना पर ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और मामला पुलिस तक पहुंचा। युवक को सिधारी थाने लाया गया, जहां प्रेमिका के मायके और ससुराल पक्ष की मौजूदगी में घंटों पंचायत चली। लंबी कहासुनी के बाद समझौता हुआ कि महिला अब अपने मायके में रहेगी। जब उसका पति कोलकाता से लौटेगा, तब वह तय करेगा कि पत्नी को साथ रखना है या नहीं।
सिधारी थाना प्रभारी हीमेंद्र सिंह ने बताया, "ऐसा कोई मामला अभी थाने में दर्ज नहीं हुआ है। यदि लिखित शिकायत मिलती है, तो जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"







