लहूलुहान हालत में रोती-बिलखती घर पहुंची छात्रा ने परिजनों को बताई आपबीती
सुबह स्कूल जाते समय आरोपी पीड़िता को जबरदस्ती खींच ले गया घर में, मुकदमा दर्ज
आजमगढ़। जनपद के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के ही एक युवक विनय पुत्र मेवालाल ने कक्षा 3 में पढ़ने वाली 8 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। घटना उस समय हुई जब छात्रा सुबह 7 बजे अपने घर से प्राथमिक विद्यालय शहरी बंधा पढ़ने जा रही थी।
आरोपी विनय ने छात्रा को जबरदस्ती खींचकर अपने घर के शौचालय में ले गया और वहां दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। लहूलुहान हालत में रोती-बिलखती छात्रा ने भागकर अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजनों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही देवगांव पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। छात्रा के पिता ने आरोपी विनय के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।