आजमगढ़ : 50 हजार का इनामी अपराधी जाकिर खान गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0






कोयला आपूर्ति के नाम पर 62 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप
बिलरियागंज थाना पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता
आजमगढ़। जिले के बिलरियागंज थाना पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी जाकिर खान को गिरफ्तार किया गया है। जाकिर पर कोयला आपूर्ति के नाम पर 62 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार, वर्ष 2014 में मोहम्मद सादिक ने जाकिर खान के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी कि उसने कोयला आपूर्ति के नाम पर विभिन्न तारीखों में कुल 62 लाख रुपये लिए, लेकिन कोयला नहीं दिया। इस आधार पर बिलरियागंज थाने में जाकिर के खिलाफ मुकदमा संख्या 259/14, धारा 406, 419, 420, 504, और 506 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था। जाकिर तब से फरार था और उसकी गिरफ्तारी के लिए उप महानिरीक्षक, आजमगढ़ द्वारा मई 2025 में 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
एसटीएफ को सूचना मिली कि जाकिर वेस्ट मुंबई के पार्क साइट, विक्रोली क्षेत्र में छिपा हुआ है। इसके आधार पर एसटीएफ की टीम ने 30 जून को बिल्डिंग नंबर 22, पार्क साइट, विक्रोली से जाकिर खान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में जाकिर ने बताया कि वह नागालैंड में कोल माइनिंग का काम करता था और रिजवान से 62 लाख रुपये लिए थे, जिसमें से 40 लाख का कोयला दिया गया था। माइनिंग में नुकसान होने के कारण उसने बकाया राशि नहीं लौटाई, जिसके बाद वह फरार हो गया। गिरफ्तार जाकिर खान, मध्य प्रदेश के हरदा जिले का निवासी है और उसका आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ हरदा में दो अन्य मुकदमे दर्ज हैं। जाकिर को मुंबई के विक्रोली कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड प्राप्त किया गया और आज, 2 जुलाई 2025 को आजमगढ़ के सक्षम न्यायालय में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तारी करने वाली एसटीएफ टीम में उपनिरीक्षक जावेद आलम सिद्दीकी, चंद्रप्रकाश मिश्र, मुख्य आरक्षी मृत्युंजय कुमार सिंह, यशवंत कुमार सिंह और आरक्षी कुमुदेश कुमार शामिल थे। अग्रिम विधिक कार्रवाई बिलरियागंज थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)