33 मोबाइल, 14 क्रेडिट, डेबिट कार्ड और हुंडई वरना कार सहित नकदी बरामद
आजमगढ़। पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने बुधवार को अंतरराज्यीय साइबर ठगी के पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 33 मोबाइल फोन, 14 क्रेडिट/डेबिट कार्ड, एक हुंडई वरना कार, तीन बैंक चेक और 3750 रुपये नकद बरामद किए गए।
पुलिस को मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग साइबर ठगी के जरिए खरीदे गए नए मोबाइल फोन सस्ते दामों में बेच रहे हैं। इस सूचना के आधार पर दो टीमें गठित की गईं। पहली टीम ने जनपद में भ्रमण करते हुए सुरागरसी शुरू की, जबकि दूसरी टीम जनपद के बाहर सक्रिय रही।
उपनिरीक्षक रामकिशोर शर्मा को सूचना मिली कि कुछ लोग प्राइवेट बस अड्डे पर सस्ते दामों में मोबाइल बेचने की फिराक में हैं। इसके आधार पर अंजेश सरोज (19, मऊ), आदित्य सिंह (18, आजमगढ़), और दीपक (19, मऊ) को 1 जुलाई को रात 8:45 बजे हिरासत में लिया गया। इनके पास से सात मोबाइल (दो नए, पांच पुराने), सात क्रेडिट/डेबिट कार्ड, तीन बैंक चेक और 2500 रुपये बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनका एक साथी दिल्ली में क्रेडिट कार्ड डिटेल्स हासिल करने गया है। इस सूचना पर दूसरी टीम ने उपनिरीक्षक सौरभ त्रिपाठी और हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में दिल्ली में नायाब अनवर (25, पटना) और संयम जैन (32, दिल्ली) को गिरफ्तार किया। इनके पास से 26 मोबाइल (23 नए, तीन पुराने), सात क्रेडिट/डेबिट कार्ड, एक हुंडई वरना कार और 1250 रुपये बरामद हुए।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे संगठित गिरोह के रूप में काम करते थे। वे खुद को क्रेडिट कार्ड अधिकारी बताकर लोगों को फोन करते और कार्ड रिन्यूअल, लिमिट बढ़ाने या रिवार्ड पॉइंट्स के नाम पर धोखे से कार्ड डिटेल्स और ओटीपी हासिल करते। इसके बाद दुकानों से नए मोबाइल खरीदकर सस्ते दामों में बेचकर मुनाफा कमाते थे।