बीवी से तंग आकर युवक ने पीएम-सीएम से मांगी इच्छा मृत्यु

Youth India Times
By -
0

 







गले में पोस्टर लटकाए पहुंचा कलेक्ट्रेट, 1 वर्ष पूर्व हुई थी शादी
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपनी पत्नी से तंग आकर इच्छा मृत्यु की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा। युवक के गले में लटके पोस्टर ने सभी को हैरान कर दिया, जिसमें उसने अपनी व्यथा लिखी थी। युवक ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर अपनी परेशानी बयां की।
गांधीनगर मोहल्ला निवासी सुमित सैनी की शादी 1 जुलाई 2024 को कूकडा गांव की एक युवती से हुई थी। सुमित का आरोप है कि शादी के दूसरे दिन ही पत्नी ने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया। उसने दावा किया कि शादी उसकी मर्जी के बिना हुई थी। पिछले छह महीनों से पत्नी अपने मायके में रह रही है और उसे वापस लाने की कोशिशें नाकाम रही हैं। सुमित ने बताया कि पत्नी ने उसके साथ मारपीट की और गला दबाने की कोशिश की। इसके बाद से वह लगातार धमकियां दे रही है।
सुमित ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसने कोर्ट के जरिए पत्नी को वापस लाने की कोशिश की, तो नोटिस मिलने के आठ दिन बाद ही पत्नी ने उसके छोटे भाई पर छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगा दिया। इन सभी परेशानियों से तंग आकर सुमित ने इच्छा मृत्यु की मांग की है। उसने अपनी गरीबी का जिक्र करते हुए कहा कि वह इस स्थिति से निपटने में असमर्थ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)