आजमगढ़ : 9 जुलाई को इन मार्गों पर नहीं चलेगा वाहन

Youth India Times
By -
0

 







मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर किया गया रूट डायवर्जन
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के 9 जुलाई को जनपद आजमगढ़ के ग्राम केरमा, थाना क्षेत्र मुबारकपुर में प्रस्तावित आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले वाहनों के लिए निम्नलिखित रूट निर्धारित किए गए हैं: 1. आजमगढ़ शहर से कार्यक्रम स्थल : वाहन बैठोली तिराहा, शाहगढ़ बाजार, सठियाव, मुहम्मदाबाद चौराहा (मऊ) से दाहिने मुड़कर रेलवे क्रॉसिंग पार करेंगे। इसके बाद मुहम्मदाबाद-चिरैयाकोट मार्ग पर 5 किमी की दूरी तय कर पूर्वांचल अंडरपास सुरहुरपुर से दाहिने मुड़कर सर्विस लेन से लगभग 4 किमी चलकर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। 2. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन: तहसील फूलपुर, बूढ़नपुर आदि से आने वाले वाहन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सठियांव से उतरकर सीधे कार्यक्रम स्थल की ओर जाएंगे।
3. मऊ और बलिया से आने वाले वाहन: इन जनपदों से आने वाले वाहन मुहम्मदाबाद चौराहा से रेलवे क्रॉसिंग पार कर मुहम्मदाबाद-चिरैयाकोट मार्ग से पूर्वांचल अंडरपास सुरहुरपुर तक पहुंचेंगे। वहां से दाहिने मुड़कर सर्विस लेन के रास्ते कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे।
जिला प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से निर्धारित रूट का पालन करने और यातायात नियमों का उल्लंघन न करने की अपील की है ताकि कार्यक्रम के दौरान सुगम और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जा सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)