आजमगढ़ : सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

Youth India Times
By -
0






वाइस चेयरमैन तारकेश्वर मिश्र द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
आजमगढ़। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन मण्डल संघ के सभागार में अधिवक्ता संघ के वार्षिक चुनाव 2025-26 में चयनित नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गरिमामय ढंग से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता जयप्रकाश राय ने की, जबकि संचालन पूर्व मंत्री शेषमणि तिवारी एवं नवनिर्वाचित मंत्री राना अजेय प्रताप सिंह द्वारा किया गया।
शुभारम्भ शालिनी राय द्वारा प्रस्तुत वन्दना गीत से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में बार काउंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष/सदस्य अमरेन्द्रनाथ सिंह एडवोकेट तथा विशिष्ट अतिथि पोंचू राम मौर्य उपस्थित रहे। वरिष्ठ एल्डर कमेटी एवं चुनाव समिति के अध्यक्ष राजाराम यादव तथा सदस्यगण तारकेश्वर मिश्र, जयप्रकाश राय और राजदेव सिंह की निगरानी में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को वाइस चेयरमैन तारकेश्वर मिश्र द्वारा शपथ दिलाई गई।
शपथ लेने वालों में अध्यक्ष नागेन्द्र प्रसाद मौर्य, मंत्री राना अजेय प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो. शफी, उपाध्यक्ष सोहन राम यादव व संजय कुमार श्रीवास्तव, उपमंत्री प्रशासन जनार्दन राय, उपमंत्री प्रकाशन विवेक तिवारी, उपमंत्री पुस्तकालय धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष पंकज राय, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य त्रिभुवनाथ तिवारी, एजाज आलम, अनीस अहमद, योगेश सिंह, कृष्णकान्त माथुर तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कुमार राय और आलेक श्रीवास्तव शामिल रहे। कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन, दीवानी बार एसोसिएशन, टैक्स बार एसोसिएशन, तहसील बार एसोसिएशन बेल्थरोड (बलिया) समेत विभिन्न तहसीलों के अध्यक्ष व मंत्रीगण मौजूद रहे। अंत में अध्यक्ष नागेन्द्र प्रसाद मौर्य के संबोधन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)