महोबा, यूपी: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों द्वारा डांस पार्टी करने का मामला सामने आया है। स्वास्थ्यकर्मियों ने दरवाजा बंद कर बॉलीवुड गीतों जैसे "तेरा रूप बल्ले-बल्ले" और "एक मोड़ आया, मैं उत्थे दिल छोड़ आया" पर जमकर डांस किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया।
जानकारी के अनुसार, यह डांस पार्टी शुक्रवार को एक कर्मचारी के स्थानांतरण के अवसर पर आयोजित विदाई समारोह के दौरान हुई। वायरल वीडियो में प्रभारी चिकित्साधिकारी समेत अन्य कर्मचारी फिल्मी गीतों पर नृत्य करते नजर आए। वीडियो के वायरल होने के बाद अस्पताल में इस तरह की पार्टी को लेकर सवाल उठे कि क्या यह उचित है। हालांकि, ‘यूथ इंडिया टाइम्स’ ने वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है।
महोबा के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. आशाराम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। वीडियो में शामिल प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अजय को कुलपहाड़ सीएचसी में मेडिकल अफसर के पद पर भेजा गया है। डॉ. श्वेता सचान को अकौना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, फार्मासिस्ट सतीश को पोस्टमार्टम हाउस, स्टाफ नर्स जूली को खरेला, स्टाफ नर्स आराधना को बिलबई, और नर्स गुड़ियां व मंजू को क्रमशः ग्योड़ी और पनवाड़ी स्थानांतरित किया गया है। सीएमओ ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है, जिसमें डॉ. एसके वर्मा, डॉ. प्रयाग दत्त गौतम और डीपीएम ममता अहिरवार शामिल हैं। समिति ने जांच शुरू कर दी है और इसके निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।







