आजमगढ़ : आम आदमी पार्टी ने स्कूल बंद करने के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

Youth India Times
By -
0

 







पल्हनी प्राथमिक विद्यालय के गेट पर बच्चों और अभिभावकों के साथ आंदोलन
आजमगढ़ : आम आदमी पार्टी (आप) की आजमगढ़ इकाई ने रविवार को जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में तहसील सदर के प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को प्रशासन द्वारा बंद करने के फैसले के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ मिलकर स्कूल के मुख्य गेट पर आंदोलन किया और योगी सरकार से इस शिक्षा विरोधी फैसले को तत्काल वापस लेने की मांग की।
आप के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने शिक्षा को शेरनी का दूध बताया था, जो व्यक्ति को सशक्त बनाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद से प्रदेश में लगभग 26,000 स्कूल बंद हो चुके हैं और 50,000 स्कूलों को बंद करने की योजना है। इसके विपरीत, 2024 में 27,308 शराब की दुकानों के लिए लॉटरी निकाली गई, जिससे सरकार ने प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 2,000 करोड़ रुपये कमाए। पाठक ने कहा कि यह नीतियां शिक्षा के प्रति सरकार की उदासीनता को दर्शाती हैं।
जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि आप के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी के आह्वान पर सरकारी स्कूलों को बचाने के लिए प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू किया गया है। आजमगढ़ में उन सभी स्कूलों के गेट पर बच्चों और अभिभावकों के साथ प्रदर्शन किया जाएगा, जिन्हें बंद किया गया या बंद करने की योजना है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सरकार यह शिक्षा विरोधी आदेश वापस नहीं लेती, आप गांववासियों के साथ मिलकर स्कूलों के गेट पर आंदोलन जारी रखेगी।
कार्यक्रम में पूर्व सभासद प्रेमचंद, अच्छेलाल बांसफोर, अरविंद यादव, आशिक अली, राजेश सिंह, रमेश मौर्य, उमेश यादव, रामप्रसाद यादव, एडवोकेट एम.पी. यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)