प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका का हैरतअंगेज वीडियो वायरल

Youth India Times
By -
0

 







बीएसए ने लिया संज्ञान किया सस्पेंड, बीईओ को दिए जांच के निर्देश
बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा ब्लॉक के मुंडाखेड़ा स्थित परिषदीय प्राइमरी स्कूल में एक शिक्षिका की मनमानी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षिका क्लासरूम में बच्चों के सामने तेल लगाकर सिर की चंपी करती और कंघी से बाल संवारती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके मोबाइल पर गाना बज रहा है, जबकि दूसरा शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहा है। आरोप है कि सहायक अध्यापिका बच्चों और अभिभावकों के साथ अभद्र व्यवहार करती हैं। एक अन्य वीडियो में वह अभिभावकों से विवाद करती, छड़ी से धमकाती और भद्दी गालियां देती दिख रही हैं। अभिभावकों ने शिकायत की कि शिक्षिका का व्यवहार लगातार अभद्र रहता है और वह छड़ी से मारपीट भी करती हैं।
वायरल वीडियो के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने मामले की जांच के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को निर्देश दिए। जांच में शिक्षिका के खिलाफ अभिभावकों की शिकायतें सही पाई गईं, जिसमें मारपीट का आरोप भी शामिल है। बीएसए ने तत्काल प्रभाव से शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया और आगे की जांच के आदेश दिए हैं। नोट: यूथ इंडिया टाइम्स ने वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)