आजमगढ़ : रोटावेटर की चपेट में आने से बालक का सर धड़ से हुआ अलग

Youth India Times
By -
0






घटना के बाद चालक मौके से भागा, दर्दनाक घटना ने सबको झकझोरा
आजमगढ़। जनपद के पवई थाना क्षेत्र के रामपुरकलां गांव में रविवार को एक हृदयविदारक हादसे में 12 वर्षीय बालक दीपांशु उर्फ लिटिल तिवारी की ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में बालक का सिर धड़ से अलग हो गया, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक दीपांशु के पिता मनोज कुमार तिवारी ने पवई थाने में दी गई तहरीर में बताया कि रविवार को दोपहर लगभग ढाई बजे उनके गांव के पास अलीनगर में मनीष पांडेय के स्वामित्व वाला ट्रैक्टर, जिस पर संजय अग्रहरि का रोटावेटर लगा था, खेत जोत रहा था। ट्रैक्टर को संतोष कुमार पुत्र झीने चला रहा था। मनोज के अनुसार, उनका बेटा दीपांशु उस समय खेत के किनारे खड़ा था। ट्रैक्टर चालक ने तेज गति से ट्रैक्टर चलाया, जिसके कारण ट्रैक्टर खेत के किनारे की ओर बढ़ गया और दीपांशु रोटावेटर की चपेट में आ गया। रोटावेटर के तेज ब्लेड्स ने बालक के शरीर को बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद चालक संतोष कुमार ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने जब ट्रैक्टर को अकेला खड़ा देखा तो वहां पहुंचे। वहां का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए। खेत में चारों ओर खून फैला था और मिट्टी में लथपथ एक क्षत-विक्षत शव पड़ा था। लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के अन्य लोग भी मौके पर जमा हो गए। शुरूआत में शव की पहचान नहीं हो सकी, लेकिन कुछ देर बाद जब दीपांशु के घरवालों को सूचना दी गई, तब शव की शिनाख्त दीपांशु के रूप में हुई।
घटना की सूचना मिलते ही पवई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही, ट्रैक्टर को भी थाने लाया गया है। मृतक के पिता मनोज कुमार तिवारी ने थाने में तहरीर देकर ट्रैक्टर चालक संतोष कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि फरार चालक की तलाश जारी है और मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही और तेज गति से ट्रैक्टर चलाने को हादसे का कारण माना जा रहा है। दीपांशु की असमय मृत्यु से उसके परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांववासियों ने बताया कि दीपांशु एक होनहार और मिलनसार बालक था, जिसकी इस तरह की दर्दनाक मृत्यु ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। पवई थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। ट्रैक्टर चालक संतोष कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। साथ ही, हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ट्रैक्टर और रोटावेटर की तकनीकी स्थिति कैसी थी और क्या यह हादसा यांत्रिक खराबी या मानवीय लापरवाही का परिणाम था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)