प्रेम प्रसंग का अनोखा मामला: चार बच्चों की मां ने चार बच्चों के पिता से रचाई शादी

Youth India Times
By -
0

 







गांव में मचा हंगामा, महापंचायत ने किया सामाजिक बहिष्कार
सोनभद्र : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र के धरती डोलवा गांव में एक हैरान करने वाला प्रेम प्रसंग सामने आया है। यहां चार बच्चों की मां ललिता ने चार बच्चों के पिता संजय के साथ शादी रचा ली। दोनों ने अपने-अपने परिवार को छोड़कर यह कदम उठाया, जिसके बाद गांव में हंगामा मच गया। परिजनों और ग्रामीणों की शिकायत पर महापंचायत बुलाई गई, लेकिन दोनों ने साथ रहने का फैसला सुनाया। इसके बाद महापंचायत ने दोनों के परिवारों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार, संजय और ललिता झारखंड सीमा के पास बसे दो अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं। दोनों के परिवार में चार-चार बच्चे हैं। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ और छिपकर मिलने के बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया। दोनों गांव से फरार हो गए और एक मंदिर में शादी रचा ली। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ा।
ललिता के पति ने विंढमगंज थाने में संजय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया कि संजय ने उनकी पत्नी और एक नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा लिया। पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया, जहां उन्होंने आपसी सहमति से शादी करने की बात कही। थाना प्रभारी ने कानून का हवाला देते हुए उन्हें स्वेच्छा से जाने की अनुमति दे दी।
गांव लौटने पर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और गांव के देवी चबूतरे पर महापंचायत बुलाई गई। ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान की मौजूदगी में हुई इस पंचायत में दोनों को अपने-अपने परिवार के साथ रहने की सलाह दी गई। लेकिन संजय और ललिता ने एक-दूसरे के साथ ही रहने की जिद की। नाराज ग्रामीणों ने दोनों के परिवारों का सामाजिक बहिष्कार करने और सामाजिक संबंध तोड़ने का फैसला सुनाया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)