आजमगढ़ : अराजक तत्वों ने तोड़ी शंकर भगवान की मूर्ति, आक्रोश व्याप्त

Youth India Times
By -
0

 







मौके पर एसपी ग्रामीण सहित फोर्स पहुंची, मंगाई गई नई प्रतिमा
आजमगढ़: जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के फुलवरिया कस्बे में सोमवार सुबह उस समय तनाव फैल गया, जब बजरंगी राजभर के घर के सामने सड़क किनारे स्थापित भगवान शंकर की प्रतिमा को खंडित पाया गया। मूर्ति के त्रिशूल, मस्तक पर लगे सांप और डमरू को तोड़ा गया था, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। खबर तेजी से बाजार में फैली और मौके पर भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलते ही 112 पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी (सीओ) बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह और एसपी ग्रामीण चिराग जैन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोगों से बातचीत कर स्थिति को शांत कराया और भगवान शंकर की नई प्रतिमा व शिवलिंग मंगवाया।
स्थानीय लोगों ने निर्णय लिया कि मंगलवार को विधि-विधान के साथ नई प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा कर स्थापना की जाएगी। सीओ बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि मूर्ति बजरंगी राजभर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित की गई थी, जिसे रात में अज्ञात लोगों ने खंडित कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नई प्रतिमा उपलब्ध कराई। अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है, लेकिन तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)