मोदीनगर : उत्तर प्रदेश के मोदीनगर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम विवाह के बाद एक युवती को उसके पति ने ट्रक चालक को बेच दिया। ट्रक चालक ने युवती को कोलकाता में बेचने की कोशिश की, लेकिन वह पड़ोसियों की मदद से किसी तरह बच निकली और मोदीनगर लौटकर परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मोदीनगर की एक कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय युवती ने बताया कि सात साल पहले सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोस्ती मेरठ के सरधना निवासी एक गैरजातीय युवक से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए और अप्रैल 2019 में मेरठ में कोर्ट मैरिज कर ली। युवती ने आरोप लगाया कि अप्रैल 2023 में उसके पति ने उसे मुजफ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र के एक ट्रक चालक को बेच दिया।
युवती के अनुसार, ट्रक चालक ने उसे नशीली दवाएं देकर दो साल तक बंधक बनाए रखा और उसका शारीरिक शोषण किया। इसके बाद ट्रक चालक ने युवती को कोलकाता में बेचने की योजना बनाई और उसे जबरन वहां ले गया। कोलकाता में पड़ोसियों की मदद से युवती किसी तरह उसके चंगुल से बच निकली और मोदीनगर अपने परिजनों के पास पहुंची।
युवती ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर पति और ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मोदीनगर के एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।







