आगरा। आगरा के गांव लड़ामदा (जगदीशपुरा) में होली के दिन 14 मार्च 2025 को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 26 वर्षीय पुष्पेंद्र चौहान की हत्या उसके पिता ने ही चाकू से कर दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी पिता को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, घटना के दिन गांव निवासी चरन सिंह ने पुलिस को फोन कर बताया कि उनके बेटे पुष्पेंद्र ने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुष्पेंद्र होली पर घर आया था। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पिता और दादी चंद्रवती मौजूद थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्पेंद्र के सीने में दो सेंटीमीटर का जख्म मिला, जो किसी धारदार हथियार से हुआ। जख्म में एक कारतूस भी मिला, लेकिन मौत की वजह गोली नहीं, बल्कि चाकू का प्रहार थी। पुलिस ने कॉल डिटेल और साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि पुष्पेंद्र अपनी पत्नी से अलग मथुरा में रहता था, क्योंकि पिता की उसकी पत्नी पर बुरी नजर थी। होली पर पुष्पेंद्र अकेले घर आया, जिसे लेकर पिता से उसका झगड़ा हुआ। नशे में धुत पिता ने गुस्से में बेटे के सीने में चाकू मार दिया। हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए पिता ने जख्म में कारतूस और पास में तमंचा रख दिया। पुलिस को शुरुआत से ही पिता पर शक था। साक्ष्य जुटाने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।







