आजमगढ़। जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 को एक दुखद सड़क हादसे में बिलरियागंज थाने पर तैनात दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सिपाहियों की पहचान दीपक (25 वर्ष) और उयभान (24 वर्ष) के रूप में हुई है। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों सिपाही ड्यूटी के दौरान एक विवाद की सूचना पर बाइक से भलुवाई गांव की ओर जा रहे थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे दीपक और उयभान बाइक पर सवार होकर भलुवाई गांव में प्राप्त एक विवाद की शिकायत का निपटारा करने के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में अचानक एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सिपाही बाइक से सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल सिपाहियों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिलरियागंज पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सकों ने दोनों की हालत को गंभीर पाया। प्रारंभिक उपचार के बाद दोनों सिपाहियों को बेहतर इलाज के लिए हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, दोनों सिपाहियों को जिला अस्पताल या किसी अन्य बड़े मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति की निगरानी की जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही बिलरियागंज थाने की पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि वाहन और चालक की पहचान हो सके। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।







