'मजिस्ट्रेट' लिखी कार से हुआ हादसा, गुस्साए लोगों ने गाड़ी को घेरा
रिपोर्ट : शिव शंकर
आजमगढ़। जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के निरीक्षण भवन के पास शुक्रवार शाम करीब 7:00 बजे एक दिल दहला देने वाले हादसे में 6 वर्षीय मासूम रवि, पुत्र दीपक, की कार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह कार 'मजिस्ट्रेट' लिखी हुई थी, जिसके बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया।
जानकारी के मुताबिक, अंग्रेजी शराब की दुकान के पास बांसफोर समाज के लोग रहते हैं। हादसे के समय कार वहां खड़ी थी। कार से कुछ लोग उतरे और शराब की दुकान से शराब खरीदकर वाहन में बैठकर उसका सेवन करने लगे। इसी दौरान मासूम रवि कार के पास खेल रहा था। अचानक चालक ने बीयर पीते हुए गाड़ी आगे बढ़ा दी, जिससे रवि गाड़ी के नीचे आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने गाड़ी को घेर लिया, लेकिन मौके का फायदा उठाकर कार में सवार लोग फरार हो गए। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजय प्रताप सिंह और थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और गाड़ी को कब्जे में ले लिया। घायल रवि को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक रवि अपने दो भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसके पिता दीपक मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। रवि की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मां सीमा का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार में बीयर और शराब की बोतलें भी मिली हैं। उन्होंने प्रशासन से आरोपी चालक और कार में सवार लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में तनाव के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है।







