आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भीरा की एक नाबालिग छात्रा ने ठेकमा स्थित भारत पैरामेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर मधुनाथ प्रजापति पर गंभीर आरोप लगाते हुए छेड़खानी, मारपीट और जातिसूचक गालियों का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता, जो डीएमएलटी प्रथम वर्ष की छात्रा है, ने बताया कि वह कॉलेज के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है।
छात्रा के अनुसार, 6 जुलाई की रात करीब 10 बजे मधुनाथ प्रजापति उसके कमरे में जबरदस्ती घुस आए और छेड़खानी की कोशिश की। विरोध करने पर उन्होंने उसे जातिसूचक गालियां दीं, जान से मारने की धमकी दी और बेरहमी से मारपीट की, जिसमें उसका सिर दीवार से टकरा गया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि डायरेक्टर पहले भी उसे तंग करते थे, अभद्र भाषा का उपयोग करते थे और अश्लील फोटो-वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करते थे। घटना के बाद पीड़िता ने 7 जुलाई को बरदह थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन उसे वापस भेज दिया गया। इसके बाद 10 जुलाई को वह आजमगढ़ एसपी ऑफिस पहुंची, जहां पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद बरदह थाने में उसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया।
बरदह थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने कॉलेज प्रशासन और हॉस्टल सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं।







