आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के गोडहरा बाजार में मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवती के साथ अश्लील छेड़खानी की शर्मनाक घटना सामने आई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। वीडियो में साफ दिख रहा है कि भारी भीड़ के बीच आरोपी ने युवती के साथ बदसलूकी की, उसे जमीन पर गिराया और जबरदस्ती करने की कोशिश की। युवती, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही है, बार-बार खुद को बचाने की कोशिश करती रही, लेकिन आरोपी ने उसकी एक न सुनी।
जानकारी के अनुसार, युवती का मानसिक संतुलन कोरोना काल के बाद से बिगड़ चुका है। वीडियो में आरोपी को लगातार 'बैड टच' करते और अश्लील हरकतें करते देखा गया। भीड़ में मौजूद अधिकांश लोग मूकदर्शक बने रहे, लेकिन जब युवती थककर रोने लगी, तब कुछ स्थानीय लोग आगे आए और आरोपी की पिटाई कर उसे भगाया। आरोपी की पहचान जौनपुर जिले के देवकलापुर निवासी के रूप में हुई है। घटना के दो दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने न तो प्राथमिकी दर्ज की थी और न ही कोई कार्रवाई की थी। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे। बरदह थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना ने क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।







