आजमगढ़ : रमाकांत मिश्र का अफजाल अंसारी पर तीखा हमला

Youth India Times
By -
0






कहा-2027 में भाजपा दोहराएगी 2017 का इतिहास, सपा को "समाप्तवादी पार्टी"
आजमगढ़। अतरौलिया में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और श्रम प्रकोष्ठ के प्रमुख रमाकांत मिश्रा ने सांसद अफजाल अंसारी पर तीखा हमला बोला। मिश्र ने अंसारी परिवार पर अपराध के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका पूरा खानदान आपराधिक इतिहास से भरा है। उन्होंने मऊ और गाजीपुर में अंसारी परिवार के दबदबे का जिक्र करते हुए कहा कि सांसद, विधायक सब एक ही परिवार से हैं। मिश्रा ने समाजवादी पार्टी (सपा) को "समाप्तवादी पार्टी" करार देते हुए नेतृत्व के एक परिवार तक सीमित होने का आरोप लगाया और तंज कसा कि मुलायम के बाद अखिलेश, बलराम के बाद संग्राम, और दुर्गा के बाद विजय यादव को छोड़कर पिछड़े वर्ग को कोई मौका नहीं मिलता।
मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और उत्तर प्रदेश तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा जातिवादी राजनीति नहीं, बल्कि सभी वर्गों के समावेशी विकास में विश्वास रखती है। मिश्र ने 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के 2017 जैसा प्रदर्शन दोहराने का भरोसा जताया, जिसमें पार्टी 350 से अधिक सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने सपा की कार्यशैली और पीडीए गठबंधन पर सवाल उठाते हुए आजमगढ़ की एक घटना का हवाला दिया, जिसमें सपा नेताओं पर बुजुर्गों का सम्मान न करने का आरोप लगाया। मिश्र ने अंत में दोहराया कि 2027 में भाजपा फिर इतिहास रचेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)