आजमगढ़: नवागत थाना प्रभारी हिमेन्द्र सिंह ने संभाला सिधारी थाना का कार्यभार

Youth India Times
By -
0

 







कहा बिना भेदभाव के खुला है फरियादियों के लिए दरवाजा
अपराधियों पर नकेल, पीड़ितों को न्याय का संकल्प
आजमगढ़ : जनपद के सिधारी थाने के नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक हिमेन्द्र सिंह ने गुरुवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। बलिया जनपद से स्थानांतरित होकर आए हिमेन्द्र सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में अपराधियों पर सख्ती और पीड़ितों के साथ न्याय करने का संकल्प दोहराया। उन्होंने जनता और पुलिस के बीच की दूरी को कम करने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही।
थाना प्रभारी ने कहा कि उनका दरवाजा हर गरीब और फरियादी के लिए हमेशा खुला रहेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिना किसी दबाव या भेदभाव के प्रत्येक शिकायत का निष्पक्ष समाधान किया जाएगा। जनता बिना किसी मध्यस्थ के सीधे उनसे संपर्क कर अपनी समस्याएं बता सकती है।
हिमेन्द्र सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून के साथ खिलवाड़ करने की किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी। थाना प्रभारी ने अपराध नियंत्रण को अपनी प्राथमिकता बताते हुए क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने का वादा किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)