आजमगढ़ : सड़क दुर्घटनाओं ने छीनी दो युवकों की जान, एक गंभीर

Youth India Times
By -
0






मन्दुरी रोड पर बुलेट दुर्घटना तो अजमतगढ़ बाजार में ई-रिक्शा हुई टक्कर
पांच माह पूर्व हुई थी मिथिलेश की शादी, घर में मचा कोहराम
आजमगढ़। जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र के मन्दुरी रोड पर गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 26 वर्षीय मिथलेश यादव की मौत हो गई, जबकि उनका दोस्त कैलाश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, मिथलेश यादव (26), पुत्र रामबचन, जो तहबरपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव के निवासी थे, अपने मित्र कैलाश यादव (27), पुत्र राम चंद्र, के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर आजमगढ़ से अपने घर लौट रहे थे। रात करीब 8:30 बजे मन्दुरी रोड पर उनकी बुलेट डिसबैलेंस हो गई, जिसके कारण दोनों सड़क पर गिर गए। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने मिथलेश को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और दोनों घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने मिथलेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि कैलाश का इलाज अभी भी चल रहा है। मिथलेश की शादी पांच महीने पहले, 20 फरवरी को रीता यादव से हुई थी। वह अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था। इस हादसे ने परिवार पर गहरा आघात पहुंचाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
एक अन्य दुखद घटना में, जीयनपुर थाना क्षेत्र के अजमतगढ़ बाजार में शुक्रवार दोपहर एक 33 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मुकुंद चंद नगर गांव के निवासी अंगद कुमार (33), पुत्र लवकुश, दोपहर करीब 1:30 बजे अजमतगढ़ बाजार में सड़क पार कर रहे थे, तभी एक ई-रिक्शा ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अंगद गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अंगद अपने परिवार में दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था। इस हादसे ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और ई-रिक्शा चालक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)