इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर क्षेत्र के राहतपुरा गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बहू ने अपने पिता के साथ मिलकर अपने बुजुर्ग ससुर को बेरहमी से पीट दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
जानकारी के अनुसार, जय किशन ने बताया कि उनके बेटे धर्मेंद्र की शादी एक साल पहले सुपुत्रा से हुई थी। हाल ही में सुपुत्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया। करीब एक महीने पहले सुपुत्रा का पिता रणवीर उसे जबरदस्ती अपने साथ ले गया था। बुधवार दोपहर सुपुत्रा अपने पिता के साथ ससुराल लौटी और खर्चे के लिए 5,000 रुपये की मांग करने लगी। जब ससुर जय किशन ने रुपये देने से इनकार किया तो बहू और उसके पिता ने उन्हें चारपाई पर लिटाकर मारपीट शुरू कर दी। सुपुत्रा ने ससुर को कई थप्पड़ जड़े, जबकि रणवीर ने मकान में ताला लगवाने की धमकी दी। इस दौरान सुपुत्रा के पिता ने अपनी बेटी को और उकसाया।
आसपास के लोगों ने बुजुर्ग की चीख-पुकार सुनी और मौके पर पहुंचे, जिसके बाद बाप-बेटी ने जय किशन को छोड़ा। इसके बाद सुपुत्रा ने शादी में मिले जेवर और रुपये लेकर अपने पिता के साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देकर चली गई। इस घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि जय किशन की तहरीर पर सुपुत्रा और उसके पिता रणवीर के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।







