लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चार जिलों—सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 10 अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। इनमें बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और कासगंज शामिल हैं। साथ ही 23 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
रविवार को बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश हुई। ललितपुर में सबसे अधिक 78 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि बांदा में 64.4 मिमी बारिश हुई।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर सिस्टम कमजोर पड़ने के संकेत दे रहा है। इसके बाद मानसूनी रेखा उत्तर की ओर शिफ्ट होगी, जिससे मंगलवार को पूर्वी यूपी और तराई क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना है।
राजधानी लखनऊ में रविवार को धूप-छांव का माहौल रहा। घने बादलों के कारण दिन का तापमान दो डिग्री गिरकर 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। गोमती नगर विस्तार और शहर के बाहरी इलाकों में हल्की फुहारें पड़ीं, जिससे मौसम सुहाना रहा। बारिश से हवा की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ। रात का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को लखनऊ में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इससे तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की और कमी आने की संभावना है।







