अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल को गृह विभाग के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 23 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए। इसमें गोरखपुर, बहराइच, गोंडा समेत 10 जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) को बदला गया है। साथ ही, अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल को गृह विभाग के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि उनके स्थान पर गृह एवं सतर्कता विभाग के सचिव राजेश कुमार को अयोध्या का नया मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है। नियुक्ति विभाग के प्रमुख सचिव एम. देवराज ने तबादला सूची जारी की।
10 जिलों में नए डीएम की तैनाती: गोरखपुर, गाजियाबाद और प्रयागराज में बदलाव : गोरखपुर की डीएम कृष्णा करुणेश को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा बनाया गया, जबकि दीपक मीणा को गाजियाबाद से गोरखपुर और रवींद्र कुमार मंदर को प्रयागराज से गाजियाबाद का डीएम नियुक्त किया गया। मनीष कुमार वर्मा अब गौतमबुद्धनगर से प्रयागराज के डीएम होंगे।
बहराइच और गोंडा में नई नियुक्तियां : बहराइच की डीएम मोनिका रानी को विशेष सचिव बेसिक शिक्षा और अपर महानिदेशक स्कूल शिक्षा बनाया गया, जबकि अक्षय त्रिपाठी को नया डीएम बहराइच नियुक्त किया गया। गोंडा की डीएम नेहा शर्मा को प्रभारी महानिरीक्षक निबंधन और प्रियंका निरंजन को नया डीएम गोंडा बनाया गया।
कासगंज, कानपुर देहात और ललितपुर में बदलाव : मेधा रूपम को कासगंज से गौतमबुद्धनगर और प्रणय सिंह को गन्ना आयुक्त से कासगंज का डीएम बनाया गया। कपिल सिंह को यमुना एक्सप्रेसवे से कानपुर देहात और अमनदीप डुली को ललितपुर का डीएम नियुक्त किया गया।
विभागीय सचिवों की नई जिम्मेदारियां : प्रमोद कुमार उपाध्याय को गन्ना आयुक्त से समाज कल्याण विभाग का सचिव, डॉ. सारिका मोहन को बेसिक शिक्षा से वित्त विभाग का सचिव और अमृत त्रिपाठी को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण से उच्च शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया।







