जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने और बांस की कड़ियों, लात-घूसों से पिटाई का आरोप
आजमगढ़। जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी गांव में भाजपा नेता अरविंद गुप्ता और उनके चार-पांच साथियों के खिलाफ पुलिस ने SC/ST अधिनियम, मारपीट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई गांव निवासी अंकुल कुमार की शिकायत के आधार पर की गई।
अंकुल ने अपनी तहरीर में बताया कि वह दाना भुन रहे थे, तभी अरविंद गुप्ता और उनके साथियों ने गाली-गलौज करते हुए दाना मांगा। विरोध करने पर आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और उनकी बांस की कड़ियों, लात-घूसों से पिटाई की। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से अंकुल ने किसी तरह जान बचाई और बिलरियागंज थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी सुनील कुमार दुबे ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बताते चले कि इस मामले में बीते मंगलवार को बिलरियागंज कस्बा निवासी भाजपा नेता और नमामि गंगे के जिला सह संयोजक अरबिंद गुप्ता की मंगलवार की देर शाम को लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगो द्वारा पिटाई को लेकर आक्रोशित बिलरियागंज बाजार के व्यापारियो द्वारा बृहस्पतिवार को पूरी बाजार दो घण्टे के लिये बन्द रही । जानकारी के अनुसार बाजार के कस्बा निवासी अरबिंद गुप्ता की नये चौक के पास महाराजगंज रोड पर मंगलवार की देर शाम एक दूकान पर लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगो द्वारा पिटाई का मामला सामने आया और पुलिस ने अरबिंद गुप्ता की तहरीर पर सात नामजद और छह अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जबकि उसी दिन रौनापार थाना क्षेत्र के चाँदपट्टी निवासी अंकुल कुमार पुत्र राम अवध राम ने तहरीर दिया किया अरबिंद गुप्ता पुत्र स्व राम सूरत गुप्ता ने अपने चार पाँच सहयोगियों के साथ बाजार में कम्पोजिट दारु की दूकान के पास दाना लेने को लेकर हमे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करके गाली देकर मारपीट करने लगे। वही तहरीर के आधार पर पुलिस ने अरबिंद गुप्ता सहित पाँच अज्ञात लोगो के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही अरबिंद गुप्ता के पक्ष में बिलरियागंज के व्यापारियो ने बन्दी के दौरान पुरे बाजार में घूमते हुये अरबिंद गुप्ता को न्याय दिलाने की माँग कर रहे थे। इस मौके पर भाजपा पूर्व जिला महामन्त्री रामपाल सिंह, राम सागर सिंह, पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष अमित गुप्त, पूर्व चेयरमैन बिरेन्द्र विश्वकर्मा , अम्बिका प्रजापति, हरिश्चंद्र वर्मा , प्रेम जायसवाल, चन्द्रभान यादव, प्रदीप गुप्ता,संजय गुप्ता, दिनेश कुमार जायसवाल, राम सिंह, बिरेन्द्र वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।