आजमगढ़: युवा कांग्रेस ने केक काटकर मनाया राहुल गांधी का 55वां जन्मदिन

Youth India Times
By -
0

 








राहुल गांधी को बताया गरीबों की आवाज, रक्तदान शिविर का भी किया आयोजन
आजमगढ़। शहर के रैदोपुर स्थित कार्यालय पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का 55वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष हरिओम उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के चित्र के समक्ष एकजुट होकर केक काटा और एक-दूसरे को बधाई दी। इस दौरान उनकी लंबी उम्र की कामना की गई।
कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को गरीबों, मजलूमों और अल्पसंख्यकों की आवाज बुलंद करने वाला जननायक बताया। उन्होंने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। कार्यकर्ताओं ने इच्छा जताई कि वे राहुल गांधी को भविष्य में देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। जन्मदिन समारोह के बाद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें युवा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव अमर बहादुर यादव, अमित पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष तुषार सिंह, राजन यादव, जिला महासचिव अजय पाण्डेय, सोनू यादव, पंकज यादव, जिला सचिव निरज यादव, सोयब, इल्तफात सहित कई युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)