अश्विनी चौहान हत्याकांड का मुख्य आरोपित पुलिस की पकड़ से रहा दूर
एसटीएफ और चार पुलिस टीमें नाकाम, कोर्ट में रिमांड की तैयारी
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नरहन गांव में 28 मार्च को प्रॉपर्टी डीलर अश्विनी चौहान की हत्या के मुख्य आरोपित एक लाख के इनामी मैकू यादव उर्फ रामचंद्र यादव ने पुलिस और एसटीएफ की चार टीमों को चकमा देकर सोमवार को मऊ जनपद के सीजेएम न्यायालय में सरेंडर कर दिया। इस हत्याकांड को लेकर पुलिस ने मैकू की गिरफ्तारी को प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया था, लेकिन डेढ़ महीने की तलाश के बावजूद वह पकड़ से बाहर रहा।
हत्याकांड का विवाद चुनाव लड़ने को लेकर हुआ था, जिसमें अश्विनी चौहान को उसके दोस्तों ने साजिश रचकर लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला था। मृतक की मां शिवकुमारी ने मैकू यादव और गौरव सिंह के खिलाफ 3 अप्रैल को मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में शिवम यादव, अनुराग यादव, आकाश यादव, विकास यादव, आशीष यादव, अमित यादव, सरफुद्दीन, सौरव उर्फ करिया और दो अज्ञात लोगों के नाम सामने आए। पुलिस ने शिवम और गौरव को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि 20 अप्रैल को सरफुद्दीन और सौरव मुठभेड़ में पकड़े गए। मैकू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था और एसटीएफ सहित चार टीमें तैनात की थीं। इसके बावजूद, मैकू ने मऊ कोर्ट में सरेंडर कर पुलिस की रणनीति को नाकाम कर दिया। जीयनपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि कोर्ट से रिमांड लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।