पुलिस छापे में कॉलगर्ल समेत चार हिरासत में

Youth India Times
By -
0

 







घंटों के हिसाब से बुक होता था कमरा
बरेली। यूपी के बरेली में सीओ प्रथम और प्रेमनगर पुलिस ने राजेंद्रनगर में कार्रवाई कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मौके से घर की मालकिन, एक कॉलगर्ल और दो दलालों को गिरफ्तार करके पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि शनिवार सुबह इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने सूचना दी कि राजेंद्रनगर के एक मकान में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने मकान की घेराबंदी कर छापा मारकर वहां से दो महिला और दो पुरुषों को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में सामने आया कि एक महिला मकान की मालकिन है, जो विधवा है और देह व्यापार के लिए कमरा, बिस्तर आदि उपलब्ध कराती है। दूसरी महिला नवाबगंज के गांव की रहने वाली है, जो देह व्यापार करती है। दो युवक नवाबगंज के गांव अधकटा रब्बानी निवासी मोहम्मद सोहेल और सुर्खा बानखाना के सुमित सागर निकले। उन दोनों ने बताया कि देह व्यापार के लिए वे दोनों ग्राहक लेकर वहां आते थे। मकान की तलाशी में पुलिस ने तमाम आपत्तिजनक सामग्री भी वहां से बरामद की है।
मकान मालकिन ने पूछताछ में बताया कि सोहेल व सुमित सागर वेश्यावृत्ति के लिए ग्राहक लेकर आते हैं और वह दूसरी महिला के साथ मिलकर कॉलगर्ल बुलाती है। जगह उपलब्ध कराने के बदले वह हर घंटे पांच सौ से एक हजार रुपये तक वसूल करती है। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)