नौकरियों को खत्म कर युवाओं के भविष्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़
सपा सांसद ने कहा जब घर का जिम्मेदार घर की चीजें बेचने लगे तो उसे समाज...
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने आज एक प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार काला धन वापस लाने में नाकाम रही है, बल्कि देश का "सफेद धन" भी बाहर चला गया है। धर्मेंद्र यादव ने भ्रष्टाचार के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताते हुए कहा कि देश में "भ्रष्टाचार का बोलबाला" हो रहा है।
उन्होंने बिजली निजीकरण का कड़ा विरोध किया और आरोप लगाया कि इससे आम जनता को नुकसान हो रहा है। साथ ही, उन्होंने नौकरियों को खत्म करने की नीतियों की आलोचना की और कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब घर का जिम्मेदार घर की चीजें बेचने लगे तो समाज में उसे किस तरह की संज्ञा दी जाती है यह हर कोई जानता है।
धर्मेंद्र यादव ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जातीय जनगणना के लिए उनके लंबे संघर्ष का ही नतीजा है कि केंद्र सरकार को मजबूर होकर इस दिशा में कदम उठाना पड़ा। उन्होंने इसे सपा की बड़ी जीत करार दिया।
सांसद धर्मेंद्र यादव ने केंद्र सरकार से जनहित में नीतियां बनाने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की मांग की। प्रेस वार्ता के दौरान सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, संग्राम यादव, हवलदार यादव, अशोक यादव सहित कई सपा नेता मौजूद रहे।