भरतपुर। मथुरा से सटे भरतपुर जिले के भुसावर कस्बे में शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में सरकारी चिकित्सक डॉ. विनोद कुमार मीणा की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा भुसावर-वैर मार्ग पर भुसावर थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हुआ, जहां डॉ. मीणा की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दीवार से टकरा गई और उसमें आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि डॉ. मीणा कार से बाहर नहीं निकल सके और जिंदा जल गए।
जानकारी के अनुसार, डॉ. विनोद कुमार मीणा गंगापुर सिटी के निवासी थे और भुसावर के सरकारी अस्पताल में चिकित्सक के पद पर कार्यरत थे। शनिवार शाम करीब 6 बजे वह अपनी कार से कहीं जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के तुरंत बाद कार में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।
हादसे की सूचना पर भुसावर थाना पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों और दमकलकर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक डॉ. मीणा की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कार से निकालकर भुसावर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। थानाधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि कार सीएनजी से चल रही थी और टक्कर के बाद गैस लीकेज से आग लगी। हालांकि, आग के सटीक कारणों की जांच जारी है।
डॉ. मीणा अपने पीछे एक बेटा छोड़ गए हैं। उनके माता-पिता की मृत्यु पहले ही कोविड-19 महामारी के दौरान हो चुकी थी। इस घटना से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। चिकित्सा विभाग और अस्पताल स्टाफ में भी शोक की लहर है।