आजमगढ़ में बारात के दौरान लूट

Youth India Times
By -
0






1.5 लाख रुपये और सोने की अंगूठियां ले उड़ा अज्ञात चोर
आजमगढ़। जनपद आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है। मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के शहरोज गांव निवासी गणेश राय ने थाना सिधारी में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी पुत्र मंगलेश राय की बारात के दौरान अज्ञात चोर ने 1 लाख 50 हजार रुपये नकद और दो सोने की अंगूठियों से भरा बैग छीन लिया।
घटना 1 जून 2025, रविवार की शाम को उस समय हुई, जब बारात हरबंशपुर, आजमगढ़ के RS मैरेज हॉल, परानापुर (RTO ऑफिस के निकट) में पहुंची थी। शिकायत के अनुसार, द्वारपूजा के दौरान बारात RTO ऑफिस से परानापुर रोड पर लगभग 200 मीटर की दूरी पर बाजे-गाजे के साथ जा रही थी। इसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति गणेश राय के पास से बैग छीनकर फरार हो गया।
गणेश राय ने सिधारी थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रार्थी का कहना है कि वे एक शांतिप्रिय व्यक्ति हैं और इस घटना से उन्हें गहरा आघात पहुंचा है। FIR का लेखन कांस्टेबल मुंशी वीरेंद्र कुमार द्वारा किया गया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक चोर की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगालने और संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)