आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आजमगढ़ के सलारपुर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने उनका स्वागत किया। लोकार्पण के बाद सीएम ने जनसभा को संबोधित किया, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका अभिनंदन किया।
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि 1857 की क्रांति में वीर कुंवर सिंह ने जो आजादी की लड़ाई लड़ी, यदि तब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और रोड कनेक्टिविटी होती, तो आजमगढ़ सहित पूरा देश पहले ही आजाद हो गया होता। आजमगढ़ आतंक का नहीं साहस का गढ़ है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जाति के नाम पर राजनीति करने वाले पूर्वांचल में केवल वोट मांगने आते थे, लेकिन आज प्रयागराज से सोनभद्र तक गंगा एक्सप्रेसवे के माध्यम से विकास की गंगा बह रही है।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 91.35 किलोमीटर है, जो गोरखपुर के एनएच-27 पर जैतपुर से शुरू होकर आजमगढ़ के सलारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ता है। यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर, संतकबीरनगर, आंबेडकरनगर और आजमगढ़ जैसे चार जिलों से होकर गुजरता है। भविष्य में इसे छह लेन तक विस्तारित करने की योजना है। इस परियोजना की कुल लागत 7283.28 करोड़ रुपये है, जिसमें भूमि अधिग्रहण का खर्च भी शामिल है।
एक्सप्रेसवे का निर्माण दो हिस्सों में किया गया है: 1. जैतपुर (गोरखपुर) से फुलवरिया (आंबेडकरनगर) तक - 48.317 किमी
2. फुलवरिया से सलारपुर (आजमगढ़) तक - 43.035 किमी। यह एक्सप्रेसवे पूर्वांचल के विकास को नई गति प्रदान करेगा और क्षेत्र में कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा।