आजमगढ़ : रमा हॉस्पिटल के डॉक्टर अमित सिंह पर लापरवाही का आरोप

Youth India Times
By -
0

 







मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
अस्पताल के सामने शव को रखकर लगा दिया जाम
आजमगढ़। जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कन्जरा दिलसाद पुर निवासी विन्दू देवी ने रमा हॉस्पिटल, नरौली के डॉक्टर अमित सिंह पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के सामने शव को रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर सिधारी थाने के पुलिस पहुंच गई। परिजनों द्वारा थाना सिधारी में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के अनुसार, विन्दू देवी के पति स्वर्गीय भुवाल चौहान को पित्त की थैली में पथरी की समस्या थी, जिसके इलाज के लिए उन्हें 16 जून को रमा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।
विन्दू देवी ने बताया कि डॉ. अमित सिंह ने इसे साधारण ऑपरेशन बताकर भरोसा दिलाया और उसी दिन ऑपरेशन कर दिया। हालांकि, ऑपरेशन के बाद भुवाल चौहान की हालत बिगड़ने लगी। आरोप है कि डॉ. सिंह ने गंभीर स्थिति के बावजूद मरीज को 20 जून 2025 को डिस्चार्ज कर दिया और घर ले जाने की सलाह दी। हालत बिगड़ने पर परिजन मरीज को बनारस ले गए, जहां 28 जून की सुबह उनकी मृत्यु हो गई।
विन्दू देवी का आरोप है कि डॉ. अमित सिंह ने बिना उचित जांच के लापरवाही से ऑपरेशन किया, जिसके कारण उनके पति की मृत्यु हुई। उन्होंने थाना सिधारी में शिकायत दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)