निजी स्कूल प्रबंधक की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, क्षेत्र में दहशत

Youth India Times
By -
0

 







पुलिस ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली
देवरिया: जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। एक निजी स्कूल के प्रबंधक की स्कूल परिसर के अंदर ही गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस दिल दहला देने वाली घटना से स्थानीय लोग दहशत में हैं।
जानकारी के अनुसार, मृतक प्रबंधक रोजाना की तरह सुबह स्कूल पहुंचे थे। कुछ ही देर बाद उनका शव स्कूल परिसर में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने गला काटे जाने की पुष्टि की है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
घटना की सूचना मिलते ही रुद्रपुर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ जारी है।
पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा कर कहा कि जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)