महिलाओं की तलाश जारी, एक्स यूजर पर भी कार्रवाई की तैयारी
प्रयागराज। प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ अश्लील कृत्य करने का वीडियो वायरल होने के मामले में सपा नेता रामसागर यादव उर्फ मुखिया को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। वीडियो एक जून को एक एक्स हैंडल से वायरल हुआ था, जिसके बाद सिरसा चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय की तहरीर पर मेजा पुलिस ने आईटी एक्ट और सार्वजनिक स्थान पर अश्लील कृत्य करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। जांच में पाया गया कि वीडियो में रामसागर यादव महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करते दिख रहे हैं। हालांकि, सात साल से कम सजा की धाराओं के तहत मामला होने के कारण आरोपी को थाने से ही जमानत दे दी गई।
पुलिस वीडियो में दिख रही महिलाओं की पहचान और उनके बयान दर्ज करने के लिए तलाश कर रही है। थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने बताया कि महिलाओं के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, वीडियो प्रसारित करने वाले एक्स यूजर के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी है, क्योंकि अश्लील सामग्री का प्रसारण गैरकानूनी है। उधर, आरोपी सपा नेता ने दावा किया कि वीडियो फर्जी है और यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है।